20241001 215849

SHIVPURI NEWS-घर के बाहर बने पानी के टैंक में डूबने से 3 साल के निहाल की मौत

20241001 215849

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अमोला कॉलोनी में एक पानी से टैंक में गिरने से एक 3 साल के मासूम की मौत हो गई। गौरतलब है कि परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम न कराते हुए उसके शव को सीधे दफना दिया था।

जानकारी के अनुसार अमोला कालोनी 3 के रहने बाले किशोर आदिवासी का 3 साल का मासूम बालक निहाल का शव घर के बाहर जमीन खोदकर बनाये गए पक्के टैंक में मिला। 3 साल का मासूम निहाल कब अपनी मां आरती से अलग होकर टैंक में गिर गया। इसका पता किसी को नहीं लगा बाद में तलाशी के दौरान मासूम का शव टैंक में मिला।

गौरतलब है कि सूचना मिलने के बाद पटवारी मौके पर पहुंच गया था। लेकिन परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे। इसके चलते पुलिस तक इस घटना की सूचना नहीं पहुंच सकी थी। परिजन मासूम का पोस्टमॉर्टम न कराने के चलते उसे अपने गृह ग्राम अमोला क्रेशर ले गए। यहां उसके शव दफना दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *