20241001 215836

SHIVPURI NEWS-पोषण माह कार्यक्रम:आंगनबाड़ी केंद्र पर करवाई पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता, रंगोली भी सजाई

20241001 215836

शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सेक्टर गोवर्धन और बैराड़ प्रथम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने घरों में पोषण वाटिका का विस्तार करने की सलाह देते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग व कलेक्टर के निर्देशानुसार इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने समझाया कि धात्री महिलाओं व हम सब को मोटे अनाज, हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्र में बनाई गई पोषण वाटिका दिखाते हुए कहा कि सभी अपने घरों में छोटी-छोटी पोषण वाटिका बनाएं।

इस मौके पर व्यंजन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रतिभागियों ने पौष्टिक व्यंजनों व फल सब्जियों का प्रदर्शन कर स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस मौके पर परियोजना अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर, पर्यवेक्षक कमलेश मौर्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नंदो शर्मा, निर्मला गुप्ता, आरती शर्मा, नीलम शर्मा आदि दर्जनभर की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *