सोम कंपनी के मैनेजर के साथ 2 भाईयों ने बीच सड़क पर की मारपीट: पुलिस ने निकाला जुलूस, बोले- गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है…

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां गुरुद्वारा चौराहा के पास बीते शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सोम कंपनी के मुनीम और सेल्समैन ने मिलकर कंपनी में मैनेजर सुघर सिंह रावत के साथ खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की थी। सड़क पर मारपीट करने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद मारपीट के वीडियो जमकर वायरल हुए थे।
जानकारी के अनुसार SP अमन सिंह राठौर ने दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को दिए थे। पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने दोनों की पहचान पंकज राय, कौशल राय के रूप में कर ली थी। दोनों आरोपी आपस में सगे भाई थे। कोतावली प्रभारी रोहित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दोनों भाई उत्तर प्रदेश के बनारस में छुपे बैठे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ 151/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि आज (मंगलवार) को आरोपी दोनों भाइयों को कोतवाली पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। हालांकि, इससे पहले दोनों भाइयों से कोतवाली पुलिस ने कान पकड़ पर उठक-बैठक लगवा दीं। इसके बाद दोनों भाइयों का जुलूस निकालते हुए एसडीएम कोर्ट तक ले जाया गया। इस दौरान आरोपी गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है, कहते हुए न्यायालय की ओर चले थे। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
