मां को सोता छोडकर भागी नाबलिग मुरैना में मिली, अब बोली कि मेरे साथ BF ने RAPE किया है

बैराड। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बीलपुरा से गायव एक 17 साल की किशोरी को पुलिस ने आज जौरा मुरैना से बरामद कर लिया है। उक्त किशोरी को गांव का ही आरोपी अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। इस मामले में पुलिस अब युवती के पूछताछ कर रही है। जहां किशोरी आरोपी द्धारा भगाकर ले जाने के बाद रेप की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार बीते 2 नवबंर को एक नाबालिग किशोरी की मां ने पुलिस थाना बैराड में शिकायत करते हुए बताया है कि वह रात के समय अपनी बेटी के साथ खाना खाकर सो गई थी। लेकिन जब सुबह उठी तो उसकी बेटी घर पर नहीं मिली उसने आस-पड़ोस में काफी तलाश की। लेकिन उसकी बेटी का कोई भी सुराग नहीं लगा। मां ने बताया कि बेटी को पड़ोस का रहने वाला एक नाबालिग किशोर अपने साथ भगा कर ले गया। बैराड़ थाना पुलिस ने लापता नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

बताया गया है कि नाबालिग किशोरी की उम्र 17 साल 5 माह हो चुकी थी परंतु इससे पहले ही अब अपने बीएफ संदीप जाटव के साथ घर से भाग गई थी। बैराड़ थाना पुलिस लगातार किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस को नाबालिग किशोर की मोबाइल लोकेशन मुरैना के जौरा से मिली थी। बैराड़ थाना पुलिस ने दोनों को बैराड थाने ले आई है। जहां पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके बीएफ ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है। इस मामले में पुलिस अब युवती के बयानों के आधार पर रेप की धाराओं को बढा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *