पार्षद MD गुर्जर वार्डबासियों के साथ पहुंचे नगर पालिका: बोले CMO एक काम करों चूडी पहनकर काम करों

शिवपुरी। भले ही शिवपुरी में नवनिर्वाचित पार्षदों से पब्लिक ने उम्मीद की और इस उम्मीद के चलते नए युवाओं को पार्षद बनाया परंतु भ्रष्टाचार का गढ गने शिवपुरी नगर पालिका में इन पार्षदों की भी सुनवाई नहीं हो रही। जिसके चलते पार्षद भी परेशान है। और इसी परेशानी के चलते जब वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद ज्यादा परेशान हो गए तो वह वार्ड बासियों को लेकर शिवपुरी नगर पालिका जा पहुंचे। जहां पार्षद एमड़ी गुर्जर सहित वार्डवासियों ने सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सबाल उठाए।
एमडी गुर्जर ने सीएमओं को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि वह किसी के भी फोन नहीं उठाते। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका में नारे लगाते हुए शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि दीदी तुमसे बैर नहीं सीएमओ की खैर नहीं, साथ ही एक और नारा लगाया सीएमओ तुम एक काम करो चूड़ी पहन कर काम करों।
बताया गया है कि एमडी गुर्जर गुर्जर पार्षद वार्ड नंबर 36 ने सीएमओ शैलेश अवस्थी को एक आवेदन सौंपकर कई मांगे रखी है पार्षद एमड़ी गुर्जर ने बताया कि वार्ड नंबर 36 पूरे नगर पालिका में सबसे बडा और सबसे पिछडा वार्ड है। यहाँ चारों और गंदगी का अंबार रहता है गलियों में सड़कें नहीं है कचरे के ढेर लगे हुए हैं इतने बड़े वार्ड में चार सफाई कर्मी ही तैनात हैं।
जिसके चलते साफ सफाई नहीं हो पाती है। साथ ही पानी के टैंकर भी नहीं पहुंच रहे हैं आदिवासी एवं गरीब बस्ती में पानी का संकट बना हुआ है। लोग पानी की बूँद बूँद के लिए मोहताज है । वही बरसात में सभी गलियां खराब हो गई है। उनमें ना ही मुरम डाली गई है और ना ही गड्ढों का भराव किया गया हैै
जिसके चलते लगातार हादसे होते रहते हैं पार्षद एमडी गुर्जर ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर सीएमओ से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नहीं उठता है गुर्जर ने बताया कि इस तरह वार्ड की उपेक्षा की गई तो वार्ड वासियों में असंतोष की भावना पैदा होगी और इसका असर वार्ड की शांति व्यवस्था पर पड़ेगा।