Picsart 24 09 10 22 39 20 660

SHIVPURI NEWS-कार्य में लापरवाही बरतने पर 17 BLO और 13 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

Picsart 24 09 10 22 39 20 660

शिवपुरी। जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सर्वे और मतदाता सूची संक्षिप्त पुनर्रीक्षण का काम किया जा रहा है। जिसके तहत 17 बीएलओ कर्मचारियों और 13 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर डोर टू डोर सर्वे का काम नहीं किए जाने और बार-बार अवगत कराने के बाद भी बीएलओ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के ओर से लापरवाही बरती गई। इस मामले में सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।.

इन 17 बीएलओ को थमाए गए नोटिस
जारी कारण बताओं नोटिस के तहत मतदान केन्द्र 10 कोटा के बीएलओ अनिल जबरोलिया, मतदान केन्द्र 38 के बीएलओ सुनील भोज, मतदान केन्द्र 39 के बीएलओ आशाराम धाकड़, मतदान केन्द्र 77 के बीएलओ राजकुमार गुप्‍ता, मतदान केन्द्र 78 के बीएलओ इन्‍द्रजीत पाल, मतदान केन्द्र 103 के बीएलओ प्रभा भार्गव, मतदान केंद्र 175 के बीएलओ केशव शर्मा, मतदान केन्द्र 178 के बीएलओ राजकुमार दोहरे, मतदान केन्द्र 180 के बीएलओ किरण राजे, मतदान केन्द्र 191 के बीएलओ मोकम सिंह रावत, मतदान केन्द्र 207 के बीएलओ रामसेवक महावीर, मतदान केन्द्र 223 के बीएलओ दीपक राय, मतदान केन्द्र 229 के बीएलओ शशिकांत नागर, मतदान केन्द्र 230 के बीएलओ इमरत लाल पाल, मतदान केन्द्र 233 के बीएलओ जयसिंह कुशवाह, मतदान केन्द्र 234 बीएलओ रामजीलाल लोधी, मतदान केन्‍द्र 238 के बीएलओ भैयासाहब, मतदान केन्द्र 240 के बीएलओ सुमित्रा कबीरपंथी, मतदान केन्द्र 245 के बीएलओ चन्‍द्रकुमार गुप्‍ता, मतदान केन्द्र 248 के बीएलओ मुकेश पाराशर, मतदान केन्द्र 265 के बीएलओ जहार सिंह लोधी के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही की गई है।

13 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को थमाए गए नोटिस
नोटिस के तहत मतदान केन्द्र 18 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता ललिता जाटव, मतदान केन्द्र 25 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता अंजना बाथम, मतदान केन्द्र 53 के आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता वीनू सेंगर, मतदान केन्द्र 54 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता राजकुमारी कुशवाह, मतदान केन्द्र 56 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता सुनीता गुप्‍ता, मतदान केन्द्र 74 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता गायत्री कुशवाह, मतदान केन्द्र 77 के आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता मिथलेश नामदेव, मतदान केन्द्र 87 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता किरण तिवारी, मतदान केन्द्र 88 के आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता शमीम बानो, मतदान केन्द्र 107 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता प्रीति घावरी, मतदान केन्द्र 155 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता अर्चना शर्मा, मतदान केन्द्र 156 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता पदमा शर्मा, मतदान केन्द्र 158 की आंगनाबाड़ी कार्यकर्त्‍ता सपना वर्मा के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *