SHIVPURI NEWS-कार धुलाई सेंटर में युवक की लाठियों से धुनाई: कार पर भी बरसाए पत्थर और लाठियां, FIR

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां धुलाई सर्विस सेंटर पर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। बाइक सवार कुछ युवकों ने सर्विस सेंटर में आकर कार की धुलाई कराने पहुंचे कुछ युवकों को पीटा। इसके बाद हमलावरों ने लाठियों से कार का शीशा तोड़ दिया। पीड़ित ने कायत दिनारा थाना शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। मारपीट और कार में तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हुई हैं।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी का रहने वाला 19 वर्षीय ऋषभ यादव पुत्र जयेन्द्र यादव अपने दो दोस्त विवेक यादव और अवदेश के साथ दिनारा कस्बे के बीटू धुलाई सर्विस सेंटर पर कार की धुलाई कराने पहुंचा था। तभी चंदावरा गांव का रहने वाला आर्यन यादव पुत्र संजय यादव अपने कुछ साथियों के साथ हाथों लाठियां लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने पुरानी रंजिश चलते ऋषभ पर हमाल कर दिया।
पहले ऋषभ यादव और उसके दो दोस्तों के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद कार पर पत्थर और लाठियां बरसाई गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। दिनारा थाना पुलिस ने ऋषभ यादव की शिकायत पर आर्यन यादव और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।