घंटो इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस: अस्पताल से छुट्टी के बाद परिजनों को प्रसूता को बाइक से घर ले जाना पड़ा

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ से आ रही है। जहां अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को बैराड़ में प्रसूता की छुट्टी के बाद एंबुलेंस के इंतजार में घंटो अस्पताल में बैठे रहे है। इसके वावजूद भी एंबुलेंस की सुबिधा प्रसूता को नहीं मिलने पर परिजन उसे मोटरसाईकल पर बैठाकर घर ले गए।
जानकारी के अनुसार लेखराज पाल निवासी वार्ड क्रमांक 11 ने बताया कि उसकी पत्नि की डिलेवरी के बाद उसकी छुट्टी दोपहर 12 से 1 बजे के बीच में कर दी गई। जिसके बाद पीड़ित एंबुलेंस का इंतजार करता रहा। लेखराज ने बताया कि उसकी जब 108 एंबुलेस की बात हुई तो रास्ते में आने की कहकर घंटो इंतजार कराया और अंत में कोई एंबुलेंस फ्री न होने की बात कही गई।
बताया कि इसके बाद करीब शाम 5 बजे तक इंतजार कर पीड़ित प्रसूता को अपनी बाइक से अस्पताल से घर लेकर गया। इतना ही नहीं बैंचाई के रहने बाले मंगल सिंह धाकड़ ने बताया कि उसके परिवार में डिलेवरी के बाद छुट्टी 10 बजे कर दी थी। तब से अस्पताल पर एंबुलेंस का इंतजार कर रहे है। लेकिन शाम होने के बाद भी कोई सुबिधा उन्हे नहीं मिली है।