Picsart 24 09 10 19 28 10 704

मामा की लाड़ली बहनों को योजना से जोड़ने सचिव कर रहा है रिश्वत की मांग: कलेक्टर से शिकायत

Picsart 24 09 10 19 28 10 704

शिवपुरी। खबर ​कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां बदरवास जनपद की बड़ोखरा पंचायत के खिरिया गांव की महिलाओं ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से पंचायत सचिव की शिकायत दर्ज कराई है। महिलाओं का कहना है कि जब से लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई तब से लेकर अब तक उनके नाम इस योजना में सचिव के द्वारा नहीं जोड़े गए हैं। महिलाओं का कहना है कि नाम जोड़ने की एवज में पंचायत सचिव ने रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर पंचायत सचिव द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है।

जानकारी के अनुसार खिरिया गांव की रहने वाली कृष्णा बाई ने बताया कि जब से लाडली बहना योजना शुरू हुई है। तब से लेकर अब तक गांव की 50 महिलाओं के नाम इस योजना में पंचायत सचिव द्वारा नहीं जोड़े गए। जबकि सभी महिलाओं ने दो बार फॉर्म भरकर सचिव को दिए थे। इसके बावजूद सचिव द्वारा किसी भी महिला के फॉर्म को ऑनलाइन नहीं किया।

पंचायत सचिव ने इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रति महिला 500 रुपए की रिश्वत की मांग की है। आज इसी की शिकायत को लेकर वह जनसुनवाई में पहुंची है वह सचिव पर कार्रवाई और उनके नाम लाडली बहना योजना में जुड़वाना चाहती हैं। इस मामले में पंचायत सचिव हरिचरण धाकड़ का कहना हैं कि उक्त महिलाओं ने खिरिया गांव के रहने बाले धामनटूक के पंचयात सचिव को अपने दस्तावेज दिए थे। साथ ही कुछ महिलाओं के नाम ट्रैक्टर होने के नियम की वजह से नहीं जुड़ सके थे बाद वेबसाइट बंद हो गई थी। इसके चलते कुछ महिलाओं के नाम नहीं जुड़ सकते थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *