स्ट्रिंग ऑपरेशन: कलेक्टर साहब आप गांव गांव में शिविर लगवा रहे हैं, ये महाशय फर्जी मशीन से आधार बनाने के नाम पर कर रहें खुलेआम वसूली, देखें VIDEO

शिवपुरी। जिले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी लगातार आधार कार्ड अपडेशन को लेकर संजीदा है। वह लगातार गांवो में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से आधार कार्ड अपडेशन शिविर लगा रहे है। परंतु दूसरी ओर बैराड़ में माफिया कलेक्टर की नाक के नीचे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस मौके का फायदा उठाकर जमकर वसूली कर रहे है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह स्ट्रिंग ओपरेशन लूट की कहानी को मूंहजुवानी बयां कर रहा है।
दरअसल, बैराड़ क्षेत्र में शुरूआत से ही आधार में अपडेशन, नए आधार आदि सहित विभिन्न बदलाव को लेकर काफी परेशानी लोगों को रही है। इसका फायदा कई दुकानदार लगातार उठाते आ रहे है। ऐसा ही मामला बैराड़ कस्बे के बरोद रोड़ पर स्थित श्याम कम्प्यूटर का है जहां आधार कार्ड बनाने के नाम पर बसूली की जा रही है।
बता दे कि इस लोकेशन पर कोई आधार कार्ड बनाने और अपडेशन को लेकर कोई मशीन नहीं चल रही है। लेकिन वावजूद इसके फर्जी तरीखे से किसी दूसरी लोकेशन पर आधार अपडेशन और बनाने के नाम पर अवैध बसूली की जा रही है। यहां तक कि एक आधार कार्ड बनाने के एवज में मनमर्जी के मुताबिक 3 से 4 हजार तक की राशि मांगी जा रही है।
इसकी जानकारी मिलने पर हमारे द्धार इसका स्ट्रिंग ऑपरेशन किया गया। जिसमें सब कुछ स्पष्ट मूंहजुवानी है कि आधार बनाने और अपडेट करने के नाम पर किस तरह जनता के साथ बसूली कर कलेक्टर की नाक के नीचे यह कार्य फल फूल रहा है। इस वीडियो में श्याम कम्प्यूटर संचालक ने आधार बनाने के एवज में 1200 रूपए की मांग की है। इतना ही नही बच्चो के नवीन आधार कार्ड जोकि निशुल्क बनाए जाते है उनके एवज में 300 से 500 और हजार तक की भी बसूली की जा रही है।
बता दे कि निशुल्क बनाए जाने बाले आधारों में इस तरह फर्जी तरीके से काम कर मनमर्जी के मुताबिक बसूली की जा रही है। लेकिन प्रशानिक अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बैराड़ के बरोद रोड़ पर श्याम कम्प्यूटर के नाम से संचालित दुकान पर फर्जी काम किए जा रहे है।
गलत करने बालों को बख्सा नहीं जाएगा
आपके द्धारा यह मामला हमारे संज्ञान में लाया गया है, हम स्वयं इन अवैध और फर्जीबाड़ा करने बालों पर कार्यवाही करने के लिए तैयार है। इस मामले को बरिष्ठों के संज्ञान में लाकर वीडियो के माध्यम से जांच कर दुकान और संचालक पर कार्यवाही की जाएगी।
दृगपाल सिंह, तहसीलदार बैराड़