Picsart 24 09 09 21 25 19 004

दूल्हादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शनार्थी: सांप के काटने पर नहीं होता है जहर का असर, काटे गए बंध

Picsart 24 09 09 21 25 19 004

बैराड़। खबर बैराड़ तहसील क्षेत्र के धौरिया गांव में प्रसिद्ध दूल्हा देव मंदिर पर सोमवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया। हर साल मोहर छठ के दिन मेले में सर्पदंश की पट्टियां कटवाने और मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस साल करीब 50 हजार दर्शनार्थी ने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।

बता दें कि दूल्हा देव मंदिर धौरिया गांव के बीचो-बीच स्थित है। इस क्षेत्र में एक प्रसिद्ध देव स्थान है, जहां मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो दुल्हा देव का बंध लगाने से जहर का असर नहीं होता। जहां साल में हजारों सर्प दंश पीड़ित मंदिर पर आते हैं। लोगों का मानना है कि दूल्हा देव मंदिर के भगत द्वारा सर्पदंश पीड़ित को भभूत लगाने और दूल्हा देव की परिक्रमा कराने से सर्प के जहर का असर नहीं होता है। भादों माह की मौहरछठ को लगने वाले मेले में बंध काटे जाते हैं।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के लिए भंडारे का आयोजन भी दूल्हा देव भक्त मंडल के द्वारा जन सहयोग से किया जाता है। जिसमें काफी बड़े स्तर पर पूड़ी सब्जी के रूप में भंडारा बांटा जाता।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *