SHIVPURI में शराब के नशे में हंगामा करनें बाले 5 नशेड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब नशे में हंगामा करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर उत्पाद ना मचाने की बात कहते हुए न्यायालय की ओर आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि आज, सोमवार को फतेहपुर क्षेत्र के अंबेडकर पार्क के सामने पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे के हाल उत्पात मचा रहे हैं। सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेज कर आरोपी राजकुमार पुत्र हरीशंकर धाकड उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर, ईसुक पुत्र गुलाब खांन उम्र 35 साल निवासी लालमाटी, सद्दाम पुत्र महबूबू खांन उम्र 28 साल निवासी कमलागंज, शाहरुख पुत्र अजीज खांन उम्र 28 साल निवासी कमलागंज, गोलू पुत्र कैलाश चंदेल उम्र 30 साल निवासी शांतिनगर पर धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
आरोपियों को एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया। इससे पहले सभी आरोपियों ने कोतवाली पर भविष्य में लड़ाई झगड़ा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया।