Picsart 24 09 09 21 23 30 884

SHIVPURI NEWS: नो-एन्ट्री में घुसे वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही, 20 हजार का जुर्माना

Picsart 24 09 09 21 23 30 884

शिवपुरी। शहर में यातायात पुलिस ने प्रतिबन्धित यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को प्रतिबंधित क्षैत्र (नो एन्ट्री) में पाये गये 4 भारी वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर वाहन चालकों से 20 हजार का समन शुल्क राशि अधरोपित की गई।

बता दे कि विगत माहों में प्रतिबंधित क्षैत्र में वाहन चलाने वाले 43 वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 2 लाख 15 हजार की समन शुल्क राशि अधरोपित की गई है। इसी क्रम में आज सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान शहर में तेज अवाज एवं फटाका फोडने वाले 2 बुलेट मोटर साईकिल चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 2 हजार समन शुल्क राशि वसूल की गई है एवं तेज आवाज वाले साईलेंसरों को भी जप्त किया गया है। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही निरन्तर जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *