Picsart 24 09 06 20 04 15 162

दरोगा से पीड़ित युवक पत्नि और 2 बेटियों सहित माधव चौक पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने पहुंचा, डेढ़ घंटे के हंगामा के बाद पुलिस ले गई

Picsart 24 09 06 20 04 15 162

शिवपुरी। खबर शहर के माधव चौक से आ रही है। जहां शुक्रवार शाम नगर पालिका का एक सफाई कर्मचारी अपनी पत्नी सहित दो बेटियों के साथ फांसी लगाकर सुसाइड करने पहुंच गया। सफाई कर्मचारी ने सफाई दरोगा पर गंभीर लगाए। माधव चौक पर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में कोतवाली पुलिस की सफाई कर्मी को अपने साथ ले गई।

जानकारी के अनुसार फिजिकल क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास का रहने वाला मनीष घावरी आज शाम एकाएक माधव चौक पर अपनी पत्नी और दो बेटियों को लेकर पहुंच गया। जहां उसने माधव चौक के गोलंबर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। मनीष घावरी ने सफाई दरोगा राकेश गैचर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई दरोगा रात में पैसे कमाने के लिए मल के गड्डे साफ करवा कर खुद पैसा कमाता है।

इससे परेशान होकर उसने अपना ट्रांसफर डीजे कोठी पर करा लिया था। लेकिन राकेश गैचर उसे डीजे कोठी पर ड्यूटी नहीं जाने दे रहा। उसके जान से मारने की धमकी भी दी। इसी से परेशान होकर आज वह परिवार सहित फांसी लगाकर आत्महत्या करने माधव चौक पर आया था।

मामले में नगर पालिका के सफाई दरोगा राकेश गैचर का कहना है कि मनीष घावरी की ड्यूटी डीजे कोठी पर लग गई थी। सफाई कर्मचारी के अभाव के चलते नगर पालिका सीएमओ ने मनीष के ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी और उसे सफाई कार्य में जुटने के लिए कहा था। यही वजह है कि मनीष घावरी उस पर झूठे आरोप लगा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *