swatantra shivpuri 6

आकाशीय बिजली का कहर चार भैसों की मौत दो ग्रामीणों का लाखों का नुकसान

swatantra shivpuri 6
swatantra shivpuri 6

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र सुनाज-वीरा गांव से आ रही है। जहां बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की चार भैसों की मौत हो गई। इस घटना से दोनों ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हुआ हैं।

जानकारी के आनुसार सुनाज-वीरा गांव के रहने बाले शिशुपाल यादव और महेंद्र यादव की भैंसें गांव के बाहर चारा चरने के लिए गईं हुई थी। इसी दौरान बुधवार की शाम मौसम खराब हुआ और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चार भैंसों पर गिर गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ग्रामीणों ने चार लाख का नुकसान होना बताया हैं

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *