SHIVPURI NEWS-खेत से घर जा रहे मनोज रावत को PICK-UP लोडिंग वाहन ने कुचलकर मार डाला

शिवपुरी। खबर जिले के मगरौनी चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां कांकर-देवरी मार्ग पर एक पिकअप लोडिंग वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। घटना शुक्रवार की दोपहर 4 बजे के लगभग की बताई गई हैं।
जानकारी के अनुसार सिमरिया पंचायत के इमलिया गांव का रहने वाला 25 साल मनोज रावत देवरी गांव स्थित खेत से बाइक पर सवार होकर बापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान कांकर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप वाहन के ड्राइवर ने मनोज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना बाइक सवार मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। हालांकि मनोज को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत की पुष्टि डॉक्टर ने कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर लोडिंग वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
