Picsart 24 09 03 23 19 36 994

डेढ़ साल के बेटे के सामने विधवा मां के साथ खेत में पटककर RAPE: SP से शिकायत-SHIVPURI NEWS

Picsart 24 09 03 23 19 36 994

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां एक महिला ने अपने साथ रास्ता रोककर दो आरोपियों द्वारा रेप की बारदात को अंजाम देने की शिकायत लेकर पहुंची है महिला का आरोप है कि पुलिस ने कोई सुनवाई नही कि है आरोपियों पर कार्यवाही कराने महिला ने एसपी से गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के बगेधरी गांव की रहने बाली महिला ने बताया कि बह बीते 28 अगस्त की शाम को पीडित अपने डेढ साल के बच्चे राजा को बुखार आ जाने से उसे दिखाने पडोस के ग्राम मछावली मे डॉक्टर के पास ले गयी थी। महिला का कहना है कि जब वापस बच्ची को डॉक्टर को दिखाकर अपने गाँव बगेघरी आ रही थी तो शाम को करीब 7:30 बजे रास्ते मे आनंदी जाटव की डेरे के सामने ग्राम मछावली के रिंकू पुत्र हरीशचंद जाटव और रंजीत पुत्र सुल्तान जाटव दोनो ने एकराय होकर मेरा रास्ता रोक लिया। रिंकू ने मेरे ऊपर कट्टा तान दिया और रंजीत जाटव बोला कि चुप चाप मेरे साथ बगल के खेत मे चल नही तो तेरे बच्चे को मारकर फेंक देगे।

इस डर से पीड़िता रंजीत जाटव के साथ में चली गयी उसके बच्चे को रिंकू जाटव ने छीना लिया। खेत में रंजीत जाटव ने जबरदस्ती उसे पटक कर रेप की बारदात को अंजाम दिया इसके बाद पीडिता चिल्लाती रही लेकिन उसने आधे घण्टे बाद उसे छोडा और दोनो बोले कि आयन्दा इस बात को किसी को बताया तो तुझे व तेरे बच्चे को मार कर फेंक देगे।

इसके बाद पीडिता ने अपने पड़ोसी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसके बाद मंगलवार को विधवा ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *