swatantra shivpuri 3

सड़क और बिजली की समस्या के संबंध में शिकायत और कलेक्टर से सड़क और बिजली की मांग

swatantra shivpuri 3
swatantra shivpuri 3

शिवपुरी। खबर जिले कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में शिवपुरी तहसील के दो गांव खोरघार और चौकी के ग्रामीणों ने सड़क और बिजली की समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के आनुसार खोरघार के ग्रामीणों का कहना हैं कि सड़क के आभाव से गांव में एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है। साथ बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती हैं। वर्षों से सड़क की मांग करते आ रहे हैं लेकिन हर बार चुनाव के समय सड़क निर्माण का आश्वासन मिलता हैं, लेकिन चुनाव के बाद सड़क निर्माण नहीं कराया जाता हैं।

ग्रामीणों ने आगे बताया कि गांव के करीब 35-40 परिवार खोरघार गांव से बिलारा की तरफ अपने खेतों में 20 वर्षों से निवास करते हुए आ रहे हैं। वीलारा की तरफ जाने वाला रास्ता बारिश के कारण काफी खराब हो जाता हैं। रास्ते में बडे़-बडे़ गड्ढे हो जाते हैं। जिससे ग्रामीण और हमारे बच्चों को स्कूल जाने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

एक ग्रामीण प्रदीप रावत ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग पिछले 15 सालों से करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं की गई हैं। इससे पहले पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ से कई शिकायत दर्ज कराईं थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब वर्तमान विधायक कैलाश कुशवाह से भी सड़क निर्माण की मांग की गई हैं लेकिन उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई।

इधर आज जनसुनवाई में शिवपुरी तहसील के कुसयारा पंचायत के चौकी गांव के ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण की मांग की। चौकी गांव के रहने वाले जनक सिंह ने बताया कि गांव में 150 परिवार निवास करते हैं। बिजली की डीपी खराब होने के चलते नल का पानी गांव में नहीं आ पा रहा है। चौकी से ठेह सुहारा जाने वाला रास्ता उबड़-खाबड़ हो गया है।

इस संबंध में सरपंच व सेक्रेटरी से कई बार रास्ते व डी.पी.को सही करवाए जाने को कहा लेकिन वह कहते है हमारे पास कोई बजट नहीं है। इसलिए काम नहीं हो पाएगा। दोनों गांव के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर से सड़क और पानी और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *