image search 1725001335366

चिता पर अचानक लाश में होने लगी हलचल, मुक्तिधाम से ले गए अस्पताल, पढ़िए फिर क्या हुआ

image search 1725001335366

शिवपुरी। आज शिवपुरी के मुक्तिधाम में उस समय हलचल मच गई जब एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान महिला के परिजनों को लाश में प्राण लगने लगे तत्काल परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे परंतु वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार अनीता श्रीवास्तव पत्नी हरकिशोर श्रीवास्तव उम्र 50 साल को बुखार आया था, जिसके चलते परिजनों ने उनका उपचार कराया और उसके बाद उन्हें आराम होने पर घर वापस ले आएं।

बताया गया है कि उसके बाद अनीता अपने घर आकर सो गई और सोकर नहीं उठी, तत्काल परिजन उन्हें लेकर शहर के प्रायवेट अस्पताल पहुंचे जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद आज सुबह परिजन उसे लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, जहां लाश को अंतिम संस्कार के लिए उसे चिता पर लिटाया तो लोगों को लगा कि लाश को पसीना आ रहा है। लोगों ने देखा तो लाश में कुछ हलचल भी दिखी। तत्काल बेटा गोलू श्रीवास्तव मां की लाश को चिता से उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला की ईसीजी की परंतु महिला मृत घोषित थी तो उसे फिर से मृत घोषित कर दिया गया। अब महिला का फिर से अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *