अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग: पहले दिन विज्ञान के 29 सहायक शिक्षकों व 35 प्राथमिक शिक्षकों ने चुने स्कूल

शिवपुरी। स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में पदस्थ करने के लिए बुधवार को शहर के फिजिकल कालेज में काउंसलिंग आयोजित की गई। संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त सहायक संचालक अशोक पवांर व जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड2 की मौजूदगी में इस काउंसलिंग में सबसे पहले गणित, विज्ञान, कृषि संकाय के सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग की गई, जिसमें 29 सहायक शिक्षकों ने प्रयोगशाला सहायक के पद पर मनपसंद संस्थाओं का चयन किया।
वहीं देर शाम इसी विषय के प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू हुई, जिसमें 41 शिक्षकों में से 35 ने प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर काउंसलिंग से संस्थाओं का चयन किया। अधिकारियों का कहना है कि गुरूवार को सामाजिक विज्ञान विषय के सहायक व प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। आज की काउंसलिंग के दौरान कमेटी में शामिल प्राचार्य एनके जैन, मुकेश मेहता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी वत्सराज सिंह राठौड़, स्थापना प्रमुख संतोष कोष्ठा, यादवेंद्र चौधरी, रामकृष्ण रघुवंशी सहित भूपेंद्र शर्मा व विभिन्न विकासखंडों के बीईओ मौजूद रहे।
