Picsart 24 08 26 00 10 07 650

इन स्थानों पर आज नहीं आएगी लाईट : देखिये आपका क्षेत्र तो नहीं

Picsart 24 08 26 00 10 07 650

शिवपुरी। 33 के.व्ही. खरैह फीडर पर 27 अगस्त को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. खरैह फीडर के बंद रहने से 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द खरैह, देहरदा गणेश, पचावली, ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *