Picsart 24 08 26 00 03 09 777 1

मौसम के बदलाव का प्रकोप: बीमारियों ने शहर को घेरा, अस्पताल और मेडीकल कॉलेज में पैर रखने को जगह न​​हीं

Picsart 24 08 26 00 03 09 777 1

शिवपुरी। शहर ही नहीं जिलेभर में मौसम के बदलाव के चलते बीमारियों का प्रकोप जारी हैं। मरीजो की लम्बी लम्बी खतारें शहर के जिला अस्पताल और मेडीकल में देखने को मिल रही है। इस समय बीमारियों का प्रकोप इतना है कि मरीजों का लगातार जमाबड़ा डॉक्टरों के पास देखने को मिल रहा है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों के मरीज देखने को मिल रहे है।

दरअसल, जिलेभर में रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण मौसम के बदलने से लोगों को सामान्यत: होने बाली बीमारियां, जुकाम, खांसी, उल्टी, दस्त बुखार के मरीज देखने को मिल रहे है। इसके साथ ही बरसात के दौरान मच्छर मक्खियों आदि और पानी में परिवर्तन होने से मलेरिया के मरीज भी बड़ी तादात में देखने को मिल रहे है। बता दे कि प्राइवेट डॉक्टरों के पास भी इस समय मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है।

मेडीकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर रीतेश यादव ने बताया कि मौसम के परिवर्तन के बाद मरीजों की तादात बढ़ गई है। हालात यह है कि मेडीकल कॉलेज में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ रही है कि पैर रखने तक जगह नहीं मिल पा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *