VHP-बजरंग दल नगर अध्यक्ष धीरज सोनी ने रात 2 बजे घायल गौवंश का किया उपचार

बैराड़। बजरंग दल बैराड़ द्वारा दुर्घटना में घायल या बीमार स्थिति में गौ माता के उपचार के लिए सदैव सक्रियता से सेवा दे रहा है इसी क्रम मे रविवार सोमवार की रात करीब 2 बजे घायल गौवंश की सूचना मिलने पर कार्यकर्ता ने मौके पर पहुंच कर घायल गौवंश को उचित स्थान पर रखकर उपचार की व्यवस्था की।
जानकारी के अनुसार रविवार सोमबार की रात करीब 2 बजे गस्त पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों द्वारा बजरंग दल संयोजक प्रिंस प्रजापति को सूचना मिली कि एक गौवंश को कुत्तो ने नौंच दिया है सूचना पर से विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष धीरज सोनी ने मौके पर तहसील परिसर बैराड़ के सामने पहुंचकर घायल गौवंश को ठेले द्वारा बस स्टैंड पर उचित स्थान पर ठहराने के बाद उपचार की व्यवस्था की।
बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष धीरज सोनी के नेतृत्व मे नगर में गौसेवा का कार्य लगातार जारी है जोकि घायल और बीमार गौवंश के उपचार के लिए दिन रात तैयार है और सेवा दे रहे है नगरवासियों द्वारा भी इन सभी बजरंगीयों गौ सेवकों को सराहा जा रहा है।