Picsart 24 08 26 00 00 39 442

दोस्ती को शर्मशार कर दोस्त की बहन के सा​थ पिस्टल की दम पर किया RAPE करने बाला आरोपी अंकित रावत गिरफ्तार

Picsart 24 08 26 00 00 39 442

शिवपुरी। 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने आई एक छात्रा के साथ छात्रा के भाई के दोस्त ने एक साल तक डरा धमका कर रेप किया। जब छात्रा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने बाद अपने गांव पहुंची तो आरोपी के द्वारा उसके साथ गांव के बाहर बुलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। परेशान छात्रा ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद छात्रा की शिकायत पर नरवर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार लिया है।

जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को पीडिता ने अपने पिता के साथ आकर थाना नरवर पर आरोपी अंकित रावत निवासी पुत्र गोविन्द रावत उम्र 20 साल ग्राम छितरी थाना सीहोर जिला शिवपुरी के द्वारा रेप करने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना नरवर पर धारा 376 (2) N, 323,506, 450 भादवि 5एल/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी अँकित रावत को उप जेल करैरा दाखिल किया गया।

इस दौरान निरीक्षक केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, जूली तोमर, लक्ष्मण सिहं कुशवाह, इन्दर सिहं गुर्जर, नारायण सिहं बंजारा, अजेन्द्र सिहं परिहार, संजय यादव, सचिन यादव, अवदेश भारव्दाज, विक्रम जाट, सुनील रावत, परिमाल सिहं, अजय गुर्जर, दीपक पुरोहित, देवेन्द्र परिहार, धानुक, राघवेन्द्र सिहं तोमर, अजय माझी, धर्मेन्द्र सिहं कुशवाह गौरव जाट, राजवहादुर चौकोटिया चालक नवीन शाक्य की भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *