34 भैंसों को कसाईखाने ले जा रहे ट्रक को पुलिस को पकड़ा: नसीम और बसीम खान गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने भैंसों से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में सवार दो पशु तस्कर भैंसों को ट्रक में भरकर बूचड़ खाने ले जा रहे थे। पुलिस दोनों तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं 34 भैंसों को गौशाला में भिजवाया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिवार रात मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। सूचना के बाद थाना प्रभारी रत्नेश यादव के निर्देश पर पिछोर-चंदेरी रोड नया चौराहा पर हवलदार संतोष यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान चंदेरी तरफ से आ रहे एक ट्रक (RJ11GC4235) को रोका गया था। चैकिंग के दौरान ट्रक में क्रूरता पूर्व ठूंस-ठूंस के भैंसों को भरा गया था। ट्रक में दो लोग सवार थे।
जिनमें ड्राइवर ने अपना नाम वसीम पुत्र गफ्फार खान उम्र 26 साल और दूसरे ने नसीम शाह पुत्र अकबर शाह उम्र 24 साल बताया था। दोनों आरोपी विदिशा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भोपाल से 34 भैंसों को भरकर राजस्थान धौलपुर के बूचड़खाने कटवाने ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर भैसों को आजाद कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ म.प्र. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 के तहत और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।