Picsart 24 08 25 18 56 05 085

उफनती नदी को पार कर रहे बाहन: जान जोखिम में डाल पुलिया को पार कर रही सवारियों से भरी बस, कार्यवाही

Picsart 24 08 25 18 56 05 085

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शनिवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अच्छी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। शिवपुरी के झरने भी वेग के साथ बह रहे हैं। अच्छी बारिश के दौरान लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जहां जिले के इंदार थाना क्षेत्र में एक बस के ड्राइवर ने सवारियों से भरी बस को उफान मारती मौसमी नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। गनीमत रही बस सुरक्षित नदी के पार लग गई, नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी।

जानकारी के अनुसार गुना से रन्नौद के कदवाया जा रही बस के ड्राइवर ने बिजरौनी गांव में उफान मारती नदी से गुजार दिया। घटना आज (रविवार) सुबह साढ़े नौ बजे की है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिनकी जान को जोखिम में डाला गया। बताया गया है कि क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। खतौरा-मागरौरा गांव का पानी इस मौसमी नदी के रूप में बहकर आगे सिंध नदी से मिलता है। आज यह मौसमी नदी क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते उफान नदी थी।

मामले में जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह ने बताया कि गुना से रन्नौद कदवाया जाने वाले रोड पर बस क्रमांक एमपी08P0459 के ड्राइवर द्वारा इंदार थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बिजरौनी मार्ग पर आने वाले रपटे पर बस को उतार लिया गया। बस सवारी से भरी थी। रपटे पर पानी होने के कारण कोई हादसा भी हो सकता था। बस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय गुना में पंजीकृत है। इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी शिवपुरी ने बस संचालक पर कार्रवाई करने और बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए गुना आरटीओ को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा 3000 रुपए का चालान किया गया है और बस को थाने में रखा गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *