IMG 20240822 224405

बैराड़ पुलिस ने शांतिभंग और स्मैक के आदी 4 लोगो को पकड़ा, भेजा जेल

IMG 20240822 224405

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहाँ पुलिस ने 2 अलग-अलग स्थानों से शांतिभंग के मामले में 4 लोगो को पकड़ा जिन्हें तहसील न्यायालय पेश किया जहाँ उन्हें जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक जगेश सिकरवार को सूचना मिली कि 2 लोग आपस मे लड़ाई झगड़ा कर मारपीट पर आमदा हो रहे है जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने समझाइस दी। बाबजूद दोनो लोग नही माने। पुलिस ने गौरव सोनी व आकाश सोनी के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर लिया।

बही बैराड़ बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पास से मनीष कुशवाह व दौलत कुशवाह आपस मे लड़ाई झग़डा कर रहे जिन्हें समझाइस दी बाबजूद नही माने जिस पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया। बही पुलिस ने चारो लोगो को तहसील न्यायालय पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया। आरोपी स्मैक के भी आदि बताए गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *