Picsart 24 08 23 19 18 21 376

बालाजी बस और 108 ऐम्बुलेंस में जोरदार टक्कर: एम्बुलेंस ड्राईवर की मौके पर ही मौत,बस की सवारियां बाल बाल बचीं

Picsart 24 08 23 19 18 21 376

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पोहरी-श्योपुर रोड पर बांसरैया मोड़ के पास शुक्रवार को एक बस और 108 जननी एम्बुलेंस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एम्बुलेंस के ड्राइवर की मौत हुई हैं। घटना करीब 4 बजे की है। वहीं बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट लगी है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के कराहल के स्वास्थ्य केंद्र में अटैच 108 जननी एम्बुलेंस का ड्राइवर शिवपुरी एम्बुलेंस को रिपेयरिंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान पोहरी-श्योपुर रोड पर बांसरैया मोड़ पर ग्वालियर की ओर से आ रही बालाजी बस सर्विस की बस और 108 जननी एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने से भिड़त हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद एम्बुलेंस पलट गई। वहीं बस सड़क से नीचे उतर कर पेड़ों में फंस गई।

इस घटना में मुरैना जिले के केलारस के रहने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर शैलेंद्र धाकड़ उम्र 32 साल की मौत हुई हैं। बस में सवारी सभी सुरक्षित बताई गई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पोहरी व छर्च थाना पुलिस ने एम्बुलेंस में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम पहुंचाया साथ बस की सवारियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया। पोहरी छर्च पुलिस ने दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *