Picsart 24 08 22 22 27 11 534

SHIVPURI NEWS : घर में घुसकर 30 बर्षीय महिला के साथ RAPE

Picsart 24 08 22 22 27 11 534 1

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहा एक 30 साल की महिला के साथ एक युवक ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है बताया गया है कि युवक ने महिला के घर में घुसकर रेप किया है महिला द्वारा करैरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर से आरोपी के बिरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 30 साल की विवाहित महिला ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जहा पीड़ित महिला द्वारा बताया गया है कि ग्राम से आकर नगर में फल बेचने का ठेला लगाने का कार्य करती थी बगल में ही विक्की ढीमर नाम का युवक भी फल बेचने का ठेला लगाता था एक ही जगह ठेला गाने की वजह से एक दूसरे से जान पहचान हो गई।

युवक विक्की 5 जून की दोपहर 2ः30 बजे उस वक्त घर आया जब घर पर कोई नहीं था महिला को अकेला पाकर विक्की ने रेप किया। धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा पुलिस ने महिला के बताये अनुसार युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *