Picsart 24 08 22 22 07 27 278

नार्सिंग की पढ़ाई कर रही निशा जाटव ने हरिओम शर्मा के साथ की LOVE-MARRIAGE: खफा पिता-भाई ने बेटी को घर बुलाया और लाठियों से पीटा

Picsart 24 08 22 22 07 27 278

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बेटी के लवमैरिज करने से खफा एक पिता ने उसे घर बुलाकर अपने बेटे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। इससे युवती के पैरों में गंभीर चोट आई है। उसे आनन्दपुर ट्रस्ट सुखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदार थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर पिता-भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के कुसुअन की रहने वाली 23 साल की निशा जाटव ग्वालियर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात ग्वालियर के हरिओम शर्मा से हो गई। दोनों के बीच चले प्रेमप्रसंग के बाद निशा ने अपने परिजनों की रजामंदी के बिना ही हरिओम शर्मा से लवमैरिज कर लिया था और ग्वालियर के महलगांव क्षेत्र में अपने पति के साथ किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी। लवमैरिज करने के वाद निशा अपने गांव वापस नहीं आई थी।

बता दे कि निशा के अपनी मर्जी से शादी करने पर पिता नाखुश थे। बेटी सबक सिखाने निशा के पिता जगदीश जाटव ने उसे अपने गांव बुला लिया। निशा के घर पहुंचने के बाद की रात निशा के पिता जगदीश जाटव और भाई दशरथ जाटव ने उसके साथ मारपीट शुरू दी। उसके पैरों पर लाठियां मारी।

इसके निशा को उपचार के लिए भी उसके पिता ने ही अशोकनगर जिले के ईसागढ़ के श्री आनन्दपुर ट्रस्ट के सुखपुर अस्पताल में भर्ती कराया। इंदार थाना पुलिस ने अस्पताल में जाकर निशा के वयानों के आधार पर निशा के पिता जगदीश जाटव व भाई दशरथ जाटव के खिलाफ 115(2), 296,3 (5) बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *