Picsart 24 08 22 21 59 16 265

हनुमान मंदिर से दानपत्र के चुराते हुए CCTV में कैद हुए चोर: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Picsart 24 08 22 21 59 16 265

शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां खेरवाले हनुमान मंदिर पर बीते शुक्रवार-शनिवार की रात हुई चोरी का खुलासा सतनबाड़ा पुलिस ने कर दिया हैं। पुलिस ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं एक चोर की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।

बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोर मंदिर के दानपात्र को चुराकर अपने साथ ले गए थे। चोरी की वारदात CCTV में कैद हुई थी। मंदिर के पुजारी कमल दास बाबा बेटा गुरू किशन दास बाई जी महाराज ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

सतनबाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से मुखबिरों के जरिए चोरों की पहचान की गई थी। आज सूचना पर से डोगर पुल मामोनी गांव से बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ा हैं। एक आरोपी का नाम सुनील कोली पुत्र रामदास कोली उम्र 34 साल हैं जो फिजिकल थाना क्षेत्र के करौंदी का रहने वाला हैं।

दूसरे आरोपी का नाम मनीष कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह हैं जो नोहरी खुर्द का रहने वाला हैं। मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा हैं। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना के दिन इस्तेमाल की गई बाइक और दानपात्र से चुराए 15600 रुपए बरामद किए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *