Picsart 24 08 07 20 35 27 010

किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया गोलू: RAPE की बारदात को दिया अंजाम, किशोरी दस्तयाब आरोपी गिरफ्तार

Picsart 24 08 07 20 35 27 010

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार ​किया है। बता दे कि एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ रेप करने के मामले में गुमशुदा किशोरी को दस्तयाब कर रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाने में एक किशोरी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदा युवती की तलाश शुरू की। पुलिस ने बुधवार को किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी गोलू उर्फ अर्जुन पाल पुत्र भगवान लाल पाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम नेगमा थाना रन्नोद को गिरफ्तार कर लिया है।

दस्तयाब किशोरी ने बताया कि आरोपी अर्जुन उर्फ गोलू ने उसके साथ रेप किया है। किशोरी के बयानो के आधार पर आरोपी के के विरूद्ध अपराध क्रमांक 127/2024 धारा 344,366,376(2)(N) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विवेक यादव, आदेश धाकड, आशीष पाराशर, पवन जाट, दूले सिंह जामोद की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *