Picsart 24 08 07 12 56 57 172

बड़ी खबर: स्वास्थ्य विभाग की वैन ने दो भाईयों और भतीजे को कुचकलकर मार डाला,मौके से फरार ड्राईवर और वैन की तलाश जारी

Picsart 24 08 07 12 56 57 172

शिवपुरी। इस वक्त की बड़ी खबर शहर के सिंहनिवास गांव के पास से आ रही है। जहां स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन वैन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में दो भाई सहित भतीजे की मौके पर ही मौत हुई हैं। दुर्घटना के बाद वैन ड्राइवर वैन को मौके से भगा ले गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। हादसा आज सुबह 9 बजे के करीब हुआ।

जानकारी के अनुसार खरई भाट के रहने वाले ठाकुर लाल जाटव उम्र 55 साल उनका भाई जनवेद उम्र 45 साल और जनवेद का बेटा कमर सिंह उम्र 25 साल बाइक से शिवपुरी के लिए निकले थे। इस दौरान सिंहनिवास गांव के पास शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ड्राइवर के साथ फरार हो गया। इधर घायल भी करीब आधा घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे थे।

जानकारी में सामने आया कि जनवेद और कमर सिंह, ठाकुर लाल को शिवपुरी किसी डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। जिस वैन ने बाइक को टक्कर मारी उस पर वैक्सीन वैन लिखा हुआ हैं। यह वैन स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन सप्लाई का काम करती थी। कोतावली प्रभारी रोहित दुबे का कहना हैं कि टीम वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *