चकरामपुर हत्याकांड: 9 माह बाद अखिल भारतीय महासभा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चकरामपुर गांव में 9 माह पहले हुए नरसंहार को लेकर आज अखिल भारतीय महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि 9 माह पहले चकरामपुर गांव में ठाकुर और कुशवाह समाज के बीच हुए झगडे में एक ही परिवार की आशा भदोरिया, मुन्ना भदोरिया, लक्ष्मण भदोरिया और हिमांशु सेंगर चार लोगों की कुशवाह समाज के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसके बाद क्षत्रिय समाज से जुड़े कई संगठनों ने पीड़ित परिवार के लिए कई मांगे रखी थी लेकिन कई मांगे आज तक पूरी नहीं हो सकी हैं। इन्हीं मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया हैं।
अखिल भारतीय महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि चकरामपुर के पीडित परिवार को दिए गए आश्वासन के अनुरूप एक भी सुविधा प्रदान नहीं की गयी जिससे उक्त परिवार आपने आपको असहाय एवं असुरक्षित महसूस कर रहा है। आठ माह गुजर जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। कई बिंदुओं की मांग की गई थी।
इन मांगों पर प्रशासन द्वारा आश्वासन मिला था लेकिन मांगे अब तक पूरी नहीं हुई हैं। इससे पीड़ित परिवार चिंतामय हैं। ऐसे में अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अखिल भारतीय महासभा को आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा।
मृतक परिवार को प्रशासन द्वारा इन बिंदुओं पर मिला था आश्वासन-
- मृतकों के परिवार को 50-50 लाख एवं घायलों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता।
- परिवार के पात्र आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान करना.
- परिवार के पुनर्वास के लिए नरवर में आवासीय भूखंड प्रदान करना एवं उस पर आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना.
- परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए शस्त्र लाइसेंस प्रदाय करना
- मृतक परिवार के खिलाफ दायर झूठी एफ आई आर निरस्त करना
- फास्ट्रेक के माध्यम सुनवाई कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाना