Picsart 24 08 07 13 04 16 001

SHIVPURI में घर के आंगन में घूमने आए मिस्टर मगरमच्छ: रस्सी से बांधकर डेम में छोड़ दिए

Picsart 24 08 07 13 04 16 001

खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना क्षेत्र के गुढर पंचायत के सूरजपुरा गांव से आ रही है। जहां आदिवासी बस्ती में बस्ती की पीछे बनी तलैया से निकलकर बस्ती के भ्रमण के लिए मिस्टर मगरमच्छ आ पहुंचे,मगरमच्छ तलैया से निकलकर सीधे एक परिवार के घर के आंगन में आ गए,जिससे बस्ती में हड़कंप मच गया। तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया,लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद मिस्टर मगरमच्छ को रस्सियों में बांध कर बुधना डेम में छोडा गया।

जानक के अनुसार ग्राम सूरजपुरा में रात्रि 12 बजे एक आदिवासी के घर मे मगरमच्छ निकल आया ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत वन विभाग खनियाधाना की रेस्क्यू टीम रात्रि में ही गठित कर मगर का रेस्क्यू किया जिसे सुरक्षित बुधना डैम में छोड दिया गया।

इस रेस्क्य में रुद्र पुरोहित वन रक्षक, प्रशान्त दांगी वन रक्षक, जवान सिंह वन रक्षक, सुरक्षा श्रमिक इंद्रपाल सिंह, कोमल रजक, व वाहन चालक मनभान सिंह की एहम भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *