चित्रकूट के रामघाट पर कृष्णा की संदिग्ध मौत: शिवपुरी के युवक गए थे चित्रकूट धार्मिक स्थल पर घूमने

शिवपुरी। खबर चित्रकूट के घाट से आ रही है। जहां शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 25 साल के युवक की संदिग्ध मौत आज मंगलवार की सुबह हुई है। युवक अपने दोस्तों के साथ सोमवार रात को ही चित्रकूट पहुंचा था। युवक के शव को दिनारा लाया गया है। दिनारा पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र ढांड गांव का रहने वाला 25 वर्षीय कृष्णा राजपूत दिनारा में मोबाइल की दुकान संचालित करता था। कृष्णा अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार रात चित्रकूट धार्मिक स्थल घूमने गया था। सुबह सभी दोस्त चित्रकूट के रामघाट पर नहाने गए हुए थे। बताया गया है कि जब कृष्णा नहाने के बाद नदी से निकलकर बाहर आकर घाट पर जैसे ही बैठा वैसे ही वह बेहोश हो गया था। कृष्णा को बेहोशी के हाल में उसके दोस्त चित्रकूट के अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।
कृष्णा की मौत की पुष्टि होने के बाद उसके शव को दिनारा लाया गया। दिनारा पुलिस ने कृष्णा की संदिग्ध मौत का असल कारण जानने के लिए मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया हैं।बता दें कि कृष्णा के पिता महेश राजपूत के मौत एक साल पहले करंट लगने से हो चुकी हैं। कृष्णा के दो छोटे जुड़वा भाई और एक बहन हैं। वहीं 25 साल के कृष्णा की मौत से परिवार सहित परिचितों में शोक की लहर फैली हुई है।