भूमाफिया राजीव गुप्ता पर एक और धोखाधड़ी की FIR: शिक्षिका को दूसरे का प्लॉट दिखाकर रजिस्ट्री और नामांतरण कराकर बेच दिया, 11 लाख की ठगी

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शासकीय शिक्षिका के साथ प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां शिक्षिका को प्लॉट की रजिस्ट्री कराकर 11 लाख 35 हजार रुपए ऐंठ लिए गए। इस मामले की खास बात है कि शिक्षिका प्लॉट का नामांतरण भी करा चुकी थी। जब अपने प्लॉट पर मकान बनाने पहुंची तो पता चला कि उसका वहां पर कोई प्लॉट ही नहीं है, जिस प्लॉट दिखाकर रजिस्ट्री कराई गई वह प्लॉट किसी ओर के नाम है।
जानकारी के अनुसार शक्तिपुरम कॉलोनी की रहने वाली शिक्षिका कल्पना व्यास ने बताया पीएस होटल के पीछे रहने वाले कुलदीप शर्मा ने उसे स्टार गोल्ड होटल के पीछे नमोनगर में प्लॉट के बारे में बताया था। वह जब मौके पर प्लॉट देखने पहुंची तो वहां पर संजय गुप्ता व राजीव गुप्ता मिले और उन्होंने वहां मुझे एक प्लॉट दिखाकर 11 लाख 35 रुपए में रजिस्ट्री कराने की बात कही। सौदा तय होने के बाद रजिस्ट्री के दौरान उसने 4,90,600 रुपए की राशि का चैक एंव 6,35,000 रुपए नगद दे दी थी। इसके बदले में संजय व राजीव ने रजिस्ट्री करवा कर भी दे दी थी साथ ही नामांतरण भी हो गया था।
शिक्षिका ने बताया कि जून 2023 में रुपए की व्यवस्था होने पर जब वह अपने प्लॉट पर मकान बनाने पहुंची तो वहां पर किसी की बाउंड्री हो गई थी। पूछने पर बताया गया कि वो किसी पहारिया का प्लॉट है। इतना ही नहीं वहां पर अब कोई भी प्लॉट नहीं है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने संजय गुप्ता व राजीव गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।