Picsart 24 08 06 21 30 26 229

BF के साथ भागकर शिवपुरी में LIVE-IN में रह रही थी युवती: 1 साल की दूधमूंही बच्ची को BF ने गला दबाकर मार डाला,फरार

Picsart 24 08 06 21 30 26 229

शिवपुरी। जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक मां के प्रेमी बीएफ ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पीड़ित मां ने अपनी 1 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी बीएफ के खिलाफ बमौरकला थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने मां ​की शिकायत पर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी युव​क की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुलार खुर्द का रहने वाला आरोपी भैयालाल आदिवासी उम्र 19 साल पुत्र भोला आदिवासी बैंगलोर में मजदूरी का काम करता था, बैंगलोर में भैयालाल की मुलाकात मजदूरी करते समय जयंती आदिवासी पत्नी परमानंद आदिवासी उम्र 35 साल निवासी टीकमगढ़ से हो गई थी। इसके बाद यह दोनो एक दूसरे से प्रेम करने लगे और धीरे धीरे इनकी लवस्टोरी यहां तक पहुंच गई कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़ अपने बीएफ के साथ भाग आई।

बता दे कि जयंती आदिवासी अपने तीन बच्चों में से सबसे छोटी बेटी छाया उम्र 1 साल को लेकर बैगलौर से अपने पति को बिना बताए भागकर लगभग 20 दिन पूर्व भैयालाल के साथ सुलारखुर्द आ गई थी और दोनों लिवइन रिलेशन में रहने लगे थे। मंगलवार की सुबह जयंती आदिवासी ने बामौरकला थाना आकर बताया कि सोमवार की रात लगभग 12 बजे मेरी बेटी छाया रोने लगी थी छाया का रोना सुनकर भैयालाल परेशान हो गया और छाया की मारपीट करने लगा इसके बाद भैयालाल बोला की आज इसको जान से मार देता हूं। इसके बाद भैयालाल ने छाया के पैर पकड़कर जमीन मे मार दिया।

जिससे उसके सिर और मुंह से खून निकलने लगा,फिर भी भैयालाल का क्रोध शांत नही हुआ उसने छाया के मुंह पर हाथ रखकर दबाना शुरू कर दिया,कुछ देर बाद छाया की रोने की आवाज आना बंद हो गई। इतना सब होने के बाद भैयालाल घर से बाहर भाग गया,रात अधिक होने के कारण वह रात में पुलिस के पास नही आ सकी इसलिए सुबह थाने आई हूं।

बताया जा रहा है कि बामौरकलां थाना प्रभारी नीतू धाकड़ ने मामले की सूचना पिछोर एसडीओपी को दी। मौके पर पहुंचे पिछोर एसडीओपी ओर बामौरकला थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुधमुंही बच्ची की लाश को पीएम के लिए भेजते हुए भैयालाल आदिवासी पर बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *