Picsart 24 08 06 21 31 21 832

खाद्य पदार्थों में मिलाटखोरी करने बालों पर 18 प्रकरणों में 5 लाख की शास्ति अधिरोपित

Picsart 24 08 06 21 31 21 832

शिवपुरी। शासन के मिलावट के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं उनसे खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए थे जिनकी जांच की गई।

न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय निर्णायक अधिकारी (खाद्य सुरक्षा प्रशासन) द्वारा विगत एक सप्ताह में खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध प्रचलित 18 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए कुल 5 लाख की शास्ति अधिरोपित की गई है। जिसमें से 85 हजार रुपए की वसूली भी की जा चुकी है। शेष प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही जारी है।

प्रतिष्ठान प्रीति इंटरप्राइजेज बचारोन, पिछोर पर राशि 25 हजार रुपए, यादव स्वीट्स करैरा पर 10 हजार रुपए, परमार दूध डेयरी भौती 25 हजार रुपए, मानसी किराना स्टोर शिवपुरी पर 25 हजार रुपए, आशाराम बेबरेज शिवपुरी 10 हजार रुपए, गब्बर चिलर सेंटर बैराड 50 हजार रुपए, कृष्णा किराना स्टोर पिछोर पर 10 हजार रुपए, यादव डेयरी पुरानी शिवपुरी 25 हजार रुपए, नवनीत डेयरी खनियाधाना 50 हजार रुपए, आयुषि डेयरी शिवपुरी 25 हजार रुपए, यादव डेयरी नरवर 25 हजार रुपए, सोम इनटरप्राइजेज बैराड 30 हजार रुपए, बांके बिहारी डेयरी बदरवास 25 हजार रुपए, गुरुकृपा डेयरी कोलारस 20 हजार रुपए, बघेल डेयरी नरवर 20 हजार रुपए, वंदना डेयरी करैरा 25 हजार रुपए, ब्रजधाम इंटरप्राइजेज करैरा 50 हजार रुपए, वीआरएस फूड चिलिंग सेंटर ब्रजधाम इंटरप्राइजेज करैरा पर 50 हजार रुपए की शास्ति अधिरोपित किए जाने की कार्यवाही की है। जिसमें से 4 प्रतिष्ठानों से 85 हजार रुपए की राशि वसूली जा चुकी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *