ससुर को किडनी देने से मना करने पर बहू के साथ मारपीट: पति, सास और दो देवरों पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के सेसई सड़क से आ रही है। जहां गांव में ससुराल वालों बहू ने ससुर को किडनी देने की मांग की। जब बहू ने किडनी देने से मना किया तो उसे परिजनों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। महिला की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने उसके पति, सास और दो देवरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार सेसई सड़क गांव के रहने वाले बलबिंदर सिंह की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। उसका इलाज भोपाल में चल रहा है। डॉक्टर ने किडनी बदलने के बाद बलबिंदर के स्वस्थ होने की बात कही थी। इस पर बलबिंदर सिंह का बेटा मलकीत सिंह खुद अपनी किडनी पिता को ना देते हुए अपनी पत्नी रमनदीप कौर की किडनी डोनेट कराना चाह रहा था। इधर रमनदीप ने तीन छोटे बच्चे होने की दलील देकर किडनी देने से इनकार कर दिया।
इस बात से खफा मलकीत सिंह ने अपनी मां गुरमीत कौर और दो छोटे भाई मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ मिलकर पत्नी से मारपीट दी। साथ ही किडनी ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला रमनदीप कौर की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने महिला के पति मलकीत सिंह, सास गुरमीत कौर और दो देवर मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया हैं।
