अस्पताल में घायलों को जूतों से पीटने का मामला में नर्सों से छेड़छाड़ कर मारपीट करने का आरोप, भीम आर्मी ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर पर दो घायलों के साथ जूतों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस, डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इसी के विरोध में आज मंगलवार खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सहित ब्राह्मण समाज ने एसपी जांच कर एफआईआर को शून्य करने की मांग की।साथ ही खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्सों ने तीन युवकों पर छेड़खानी सहित मारपीट करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बता दें इसी दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पीड़ित युवकों के साथ नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। जिनके द्वारा डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार एसपी से शिकायत लेकर पहुंचे खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने बताया कि 31 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे बाइक से गिरने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से भानुप्रताप पुत्र प्रभुदयाल जाटव उम्र 26 साल, गौरव पुत्र मुनालाल जाटव उम्र 26 साल और चंदन सिंह जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम देवरी खुर्द अस्पताल पहुंचे थे। तीनों अत्यधिक शराब के नशे में थे। उपचार के दौरान इन तीनों ने ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़ लिया।
नर्स द्वारा इसका विरोध करने पर गालीगलौज करना शुरू कर दिया था। ड्यूटी नर्स ने सूचना देकर डॉक्टर अनुराग तिवारी को बुला लिया था। डॉक्टर के आने के बाद तीनों जच्चा-बच्चा महिला वार्ड में जाकर सोने की जिद करने लगे। जब उन्हें उस वार्ड में जाने से मना किया तो तीनों ने धक्कामुक्की करते हुए ड्रेसिंग ट्रे में रखी कैंची को उठाकर डॉक्टर पर हमला किया गया था। डॉक्टर ने जैसे-तैसे अपने आप बचाया। जब पुलिस बुलाने की बात की गई थी। तब तीनों मौके से भाग गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने बताया कि उस रात पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची साथ ही सुबह भी शिकायत की गई थी। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई। बाद में कुछ लोगों ने भीड़ एकत्रित कर पुलिस चौकी पर हंगामा कर डॉक्टर अनुराग तिवारी के खिलाफ एसटी-एससी सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज करा दिया।
जबकि तीनों हंगामा करने वालों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए था। स्टाफ ने बताया कि मारपीट का जो वीडियो वायरल किया गया है। वह भी फर्जी है। उसे एडिट कर बनाया गया है। मामले में भीम आर्मी ने भी आज डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग एसपी ऑफिस पहुंच कर की है। आज भीम आर्मी पीड़ित के साथ नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे थे। उनका कहना था कि एसटी-एससी वर्ग पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। कई मामलों में एफआईआर भी हुई लेकिन कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया गया।
खोड़ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने दो युवकों के साथ जूतों से मारपीट की थी। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया लेकिन डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं की गई हैं। आज डॉक्टर अनुराग तिवारी जल्द गिरफ्तारी सहित उन्हें निलंबित करने की मांग भीम आर्मी द्वारा की गई है।