Picsart 24 08 05 20 34 16 069

आदिवासियों महिलाएं पहुंची नप: CMO लंच करने की कहकर भाग गए, 2 घंटे तक बैठी रहीं, 2 साल से लगा रही है चक्कर

Picsart 24 08 05 20 34 16 069

पोहरी। खबर पोहरी नगर परिषद क्षेत्र से आ रही है। जहां सरकार एक ओर आदिवासियों के लिए हर संभव मदद देने का प्रयास कर रही है। बहीं पोहरी मे सरकारी कर्मचारी शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में काई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। शिवपुरी में आज शहरिया क्रांति का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहीं पोहरी मे शहरियों को यह कहकर अधिकारी भाग जाते है कि हम खाना खाने जा रहे है।

जी हां मामला पोहरी क्षेत्र के वार्ड नं 15 ग्राम चकराना का है जहां आदिवासियों के लिए मध्य प्रदेश के सहरिया आदिवासियों में बढ़ते कुपोषण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्धारा उन्हें सब्जी, फल और दूध के लिए हर माह मिलने बाले एक हजार पांच सौ रूपए नहीं आने से पीड़ित आदिवासी महिलाएं एकत्रित होकर करीब दो दर्जन की संख्या में नगर परिषद पोहरी पहुंची। जहां सीएमओ कल्याण सिंह यादव ने ​महिलओं को यह कहकर इंतजार करने की कहा कि वह खाना खाने जा रहे है। लोटकर देखते है और करीब 2 घंटे तक वापिस नहीं लौटे जिसके बाद पीड़ित आदिवासी महिलाएं अपनी शिकायत लेकर एसडीएम कार्यलय पहुंची लेकिन एसडीएम महोदय भी किसी शासकीय कार्य से कार्यलय पर नहीं मिले।

आदिवासी महिलाओं ने बताया कि वह करीब दो साल से इसी समस्या को लेकर नगर परिषद के चक्कर काट रहे है। कई जगह शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीडित महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में गुहार लगाने की बात कहकर वह मायूस होकर लौट गई है। बता दे कि जिस योजना का शुभारंभ शिवपुरी जिले में हुआ था उसी योजना के हितग्राहिओं को शिवपुरी जिले का होकर भी परेशान होना पड़ रहा है अब देखना होगा कि इस मामलें मे क्या सुनवाई होती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *