बाबा बालकदास की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार की मांग: 8 दिन में हो गिरफ्तारी नहीं तो सड़कों पर होगा आंदोलन

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर और रन्नौद तहसील क्षेत्र से आ रही है। जहां दोनो स्थानो पर दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए हैं। नरवर तहसील में सौंपे गए ज्ञापन में बाबा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। वहीं रन्नौद में रेप के आरोप में फरार चल रहे बाबा की गिरफ्तारी की मांग की गई है। मांग कर रहे लोगों ने बताया कि शिवपुरी के नरवर की मगरौनी चौकी क्षेत्र के पनघटा हनुमान मंदिर पर 14 जुलाई की रात बाबा बालक दास महाराज की हत्या कर दी गई थी।
नरवर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन अब तक हत्या करने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। इसी को लेकर आज हिंदू संगठन ने नरवर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है। जल्द से जल्द हत्यारों का सुराग लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर 8 दिनों में हत्या के आरोपी नहीं पकड़े गए तो हिंदू संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बहीं कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी क्षेत्र के भाटी सरकार हनुमान मंदिर के बाबा के द्वारा एक 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ मंदिर परिसर में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसका खुलासा दिव्यांग छात्रा के गर्भवती होने के बाद लगा था। पुलिस ने 19 दिन पहले इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी। लेकिन बाबा का सुराग अब तक पुलिस नहीं लगा सकी है। इसी को लेकर आज ओबीसी जन कल्याण संघ ने रन्नौद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर आरोपी बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
