Picsart 24 08 05 20 35 18 918

POHARI पुलिस ने चोरी के 4 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबौचा: ऑटो सहित 50 हजार का माल बरामद

Picsart 24 08 05 20 35 18 918

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पोहरी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो सहित 50 हजार रूपए का चोरी गया माल सरसों और सोयावीन बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को जण्डेल सिंह पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम टोरिया जागीर थाना पोहरी ने गोदाम में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा सरसों एवं सोयाबीन चोरी करने की रिपोर्ट की थी। मामले में पुलिस ने धारा 331(4),305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को मुखविर की सूचना पर से आरोपी को ऑटो में चोरी किये गये माल को झिरी से बेचने के लिये शिवपुरी ले जाते समय शिवपुरी रोड़ मोड़ पर वाहन चैकिंग लगाई गई।

चैकिंग के दौरान अकबर उर्फ कालू खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम झिरी, हेमंत उर्फ छिनका प्रजापति पिता बहादुर प्रजापति उम्र 25 साल निवाासी गोपाल की चक्की के पास लुधावली शिवपुरी, गोलू उर्फ अशोक रजक पिता बनवारी रजक उम्र 25 साल निवासी आईटीआई के पास फोरेस्ट कालोनी शिवपुरी, रविन्द्र धानुक पिता गुलाब धानुक उम्र 29 साल निवासी बस स्टैण्ड के पास शिवपुरी के कब्जे से चोरी गया माल 4 कट्टे सरसों के, 2 कट्टे सोयाबीन कीमती करीवन 50 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटों सहित गिरफ्तार ​कर न्यायालय में पेश किया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी रविशंकर कौशल, उनि रामेश्वर शर्मा, इम्त्याज मोहम्मद, कुलदीप शर्मा, संदीप राठौर, दीपक राणा, रामनिवास, हरीशंकर, सूरज टेगोर की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *