50 साल पुराने रास्ते की रजिस्ट्री के बाद निर्माण कार्य चालू: आधा सैंकड़ा परिवारों का आवगमन बंद होने से पीड़ित रहवासी पहुंचे SP के पास

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां वार्ड 21 बड़ा लुहारपुरा में एक 50 साल पुराने रास्ते पर प्लॉट की रजिस्ट्री सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है। रजिस्ट्री होने के चलते प्लॉट मालिक रास्ते पर निर्माण कराना चाह रहा है। अगर ऐसा होता है तो क्षेत्र के रहने वाले 50 परिवारों का रास्ता बंद हो जाएगा। इसी की शिकायत लेकर आज (सोमवार) रहवासियों ने स्टेट कालीन रास्ते पर अतिक्रमण के प्रयास को रुकवाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा है। बताया जा रहा है कि एडवोकेट जीतेन्द्र कुशवाह द्वारा दो से तीन माह पहले एक प्लाट की रजिस्ट्री कराई थी। लेकिन यह प्लाट सरकारी रास्ते पर आ रहा हैं जिससे यहां विवाद की स्थिति निर्मित हुई है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 21 बड़ा लुहारपुरा के लोगों का कहना है कि श्रीप्रकाश शर्मा के बगीचे के पास के घरों के सामने से शासकीय स्टेट कालीन रास्ता निकला है। पिछले 50 वर्षों से करीब 50 परिवारों के लोग आवागवन करते आ रहे हैं। इसी रास्ते से वर्षों से पानी के टैंकर, एम्बुलेंस, टैक्सी व अन्य सभी वाहनों के आने जाने के लिए भी एक मात्र रास्ता है।
लेकिन अब रास्ते पर भगवती प्रसाद कुशवाह, जितेन्द्र कुशवाह, विवके कुशवाह जबरन कब्जा कर भवन निर्माण करवा रहे हैं। रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिससे वार्ड के 50 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इसके पूर्व में तहसीलदार को आवेदन दिया था उन्होंने पटवारी को भेजा कर निर्माण रुकवा दिया था। पटवारी ने भी जमीन सरकारी बताई थी। इसके बावजूद निर्माण कार्य हो रहा है। रहवासियों ने रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है।