Picsart 24 08 04 13 35 10 184

SHIVPURI NEWS – मरीज को 181 लगाना पड़ा महंगा: डॉक्टर ने लात-घूसों और गालियों से किया उपचार, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Picsart 24 08 04 13 35 10 184

शिवपुरी। आज एक वीडियो खोड़ स्वास्थ्य केंद्र का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा खोड़ स्वास्थ्य केंद्र के अंदर दो युवकों को माँ बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए थप्पड़, घूसो, चप्पल, जूते से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। और जोर जोर से चीखते हुए 181 बन्द करने को कह रहा है।

घटना में आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की गई तो कुछ चौका देने वाली सच्चाई निकाल कर सामने आई जिसके अनुसार घटना दिनांक 31 जुलाई रात्रि की है। जिस के अनुसार पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम गडुईया देवरी के जाटव समाज के दो युवकों की मोटरसाइकिल रोड़ पर असंतुलित होकर गिर गई जिससे जाटव समाज के युवकों को कुछ चोट आई और युवकों ने 108 पर कॉल किया और खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और उपचार के लिए खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ प्रभारी डॉक्टर साहब को बार-बार बुलाया गया परंतु बार-बार बुलाने पर भी डॉ अनुराग तिवारी के ना आने पर जाटव समाज युवकों के द्वारा 181 पर कॉल कर अपनी समस्या से अवगत कराया गया।

बस यही बात डॉक्टर अनुराग तिवारी को नगबार गुजरी और वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे। और जाटव समाज के युवकों का उपचार न करते हुए उनको मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए। जूते चप्पल व हाथों से मारपीट करते हुए 181 शिकायत बंद करने पर जोर देने लगे। इसी दौरान किसी अन्य साथी ने अपने मोबाइल से घटना की वीडियो बना ली वीडियो मैं स्वास्थ्य केंद्र पर स्टॉफ का अन्य व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है। जिससे डॉक्टर साहब डंडा लाने को कह रहे हैं। उक्त जाटव समाज के युवकों की मारपीट करने के बाद भी डॉ अनुराग तिवारी को तसल्ली नहीं हुई और युवकों से उनके मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिए और वहां से इसी हाल में भगा दिया।

अब कुछ लोगों के द्वारा यह जानकारी भी प्राप्त हुई है की उक्त घटना की वीडियो सामने आने के बाद डॉक्टर अनुराग तिवारी ने उक्त जाटव समाज के युवकों के खिलाफ खोड़ चौकी प्रभारी को एक आवेदन भी दिया है। खोड़ पर पदस्थ डॉक्टर की इस घटना ने सभी डॉक्टरों को शर्मिंदा किया है। क्योंकि हम लोग डॉक्टर को भगवान की श्रेणी में रखते हैं। सबसे ज्यादा अगर सम्मान किसी को मिलता है तो वह डॉक्टर है। पर खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ प्रभारी डॉक्टर अनुराग तिवारी का इस तरह के कृत्य कहीं ना कहीं पूरे डॉक्टर समाज को कलंकित करते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *