Picsart 24 08 04 13 31 02 614

SHIVPURI के श्राद्धालु पोहरी के केदारेश्वर धाम पर कथा कराने गए थे: नदी के तेज बहाव में फंस गए, SDRF की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Picsart 24 08 04 13 31 02 614

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी के केदारेश्वर धाम में शनिवार को शाम 4 नदी में तेज उबाल के चलते 8 लोग फंस गए थे। जिन्हें शनिवार देर रात 6 घंटे की सर्चिंग के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर मोर्चा संभाला था। अब मंदिर में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज, फिजीकल और सईसपुरा क्षेत्र के रहने वाले बल्लू खटीक, अरविंद खटीक, संजय खटीक, अनिल बाथम, सोनू नामदेव, अजय शाक्य और एक पंडित आज 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे शिवपुरी से पोहरी कस्बे से सटे केदारेश्वर धाम पर कथा कराने के लिए गए थे। दिन भर सभी लोग मंदिर पर ही रहे।

इस दौरान क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते मौसमी नदी में उबाल आ गया था। करीब चार बजे सभी लोग पूजा-अर्चना के निपटने के बाद मंदिर से निकले तब तक नदी में उबाल आ गया था। इसके चलते सभी लोग मंदिर में ही फंसकर रह गए थे। मंदिर पर फंसे लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया गया था। और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया।

घटना की सूचना के बाद पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भी इस मामले एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह केदारेश्वर धाम में फंसे 8 लोगों के लिए चिंतित हैं। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की थी। साथ उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के अधिकारियों से चर्चा की थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *