Picsart 24 08 02 20 24 21 408

कलयुगी बेटा: अपनी ही मां के साथ की मारपीट, मां के खाते से निकाले डेढ़ लाख रूपए

Picsart 24 08 02 20 24 21 408

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। के बदरवास की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से डेढ़ लाख रूपये उसके बेटे ने किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर करा लिए। महिला ने इसकी शिकायत एसपी से दर्ज कराई हैं। बदरवास कस्बे की रहने वाली वाली गिरदा बाई जाटव ने बताया कि वह मनिहारी की दुकान कर जैसे तैसे अपना भरण पोषण करती हैं।

जानकारी के अनुसार उसके बैंक खाते में 1 लाख 52 हजार रुपए जैसे-तैसे जोड़ कर रखे थे। कुछ दिन पहले उसके छोटे बेटे राजपाल जाटव ने उसके साथ मारपीट कर सिम, मोबाईल. ए.टी.एम. छीन लिया था। बाद में जब वह बैंक गई तब उसे पता चला की उसके खाते से डेढ़ लाख रुपए यूपीआई आईडी से निकाले जा चुके हैं।

पड़ताल करने पर पता चला कि उसके बेटे राजपाल ने ऑनलाइन सेंटर चलाने वाले मुकेश धाकड़ के साथ मिलकर उसकी मोबाइल सिम के जरिये यूपीआई आईडी को तैयार करवा कर सारे पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर करा दिए है। पैसे बापस मांगने पर बेटे द्वारा धमकी दी जा रही हैं। इसी की शिकायत के लिए वह एसपी ऑफिस पहुंची हैं और बेटे से सहित ऑनलाइन सेंटर के संचालक पर कार्यवाही चाहती हैं जिससे उसके पैसे बापस मिल सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *