Picsart 24 08 02 20 22 40 453

किराया मांगने पर सवारियों ने ड्राईवर को पीटा: होटल स्टाफ और क्लीनर ने बचाया,FIR

Picsart 24 08 02 20 22 40 453

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लुकवासा चौकी क्षेत्र में किराया मांगने पर मिनी आइशर के ड्राइवर के साथ दो लोगों बेरहमी से मारपीट कर दी। गंभीर घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुकवासा चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल ड्राइवर के बयानों के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील के रांछी गांव के रहने वाले ड्राइवर संजीव ने बताया कि वह आइशर मिनी ट्रक से गुना की ओर जा रहा था। इसी दौरान पडोरा पुल के पास मेरी गाड़ी गिर्राज चंदेल और भरत सिंह यादव ने रुकवाकर कुल्हाड़ी गांव जाने के लिए बैठ गए थे। मैंने देहरदा गांव के पास मेवाती होटल पर गाड़ी रोक कर जब उक्त दोनों लोगों को उतारा और किराए के पैसों की मांग की तो दोनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी थी।

दोनों की मारपीट से वह बेहोश हो गया था। क्लीनर ने होटल स्टाफ की मदद से उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया था। बता दें कि पुलिस ने गिर्राज चंदेल और भरत सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *