VIDEO वायरल: दुकानदार बोला-हम नकली और ओरजीनल दोनो पनीर व घी बेचते है चोरी का काम नहीं है, अब कैलाश की परीक्षा और प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र से आ रही है। जहां खाद्य विभाग की टीम बैराड़ पर क्यों अपनी कृपा बनाए रखी हुई है। बता दे कि लगातार प्रकाशन के बाद भी विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है और मिलावटखोर लगातार लोगों को जहर बेचकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है।
अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है। जहां पनीर में मिलावट का जहर का विक्रय किस तरह किया जा रहा है, बह उजागर हो रहा है। बता दे कि वीडियो में व्यापारी दुकानदार पनीर की दोनो क्ववालिटी को स्पष्ट कहकर बेच रहा है। वीडियो के मुताबिक दुकानदार के पास दो तरह के पनीर है जिनमें एक नकली ओर मिलवाटी है, जिसकी कीमत 260 रूपए किलो है। इतना ही दुकानदार कह रहा है कि हम चोरी का काम नहीं करते है। नकली और ओरजीनल दोनो कहकर खुलेआम विक्रय करते है। और ओरजीनल पनीर की कीमत 320 रूपए बता रहा है।
इतना ही नही व्यापारी दुकानदार के द्धारा डाल्डायुक्त घी का भी विक्रय भी बड़े पैमाने पर किया जाता है। वीडियो में दोनो क्वालिटी का घी बेचने की बात कह रहा है। मिलावटखोर डेयरी संचालक का कहना है कि ताजा और ओरजीनल घी चाहिए तो बन रहा है, शाम को ले जाना। और कहा कि हम बाहर से नहीं लाते खुद पनीर और घी बनाकर बेचते है। ग्राहक को मिलावट का ही चाहिए तो हम बेच रहे है। हम स्वंय बनाते है। इसके अलावा मार्केट के बारे में दुकानदार इस वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कहा कि बाजर में बाहर से मिलावट का पनीर लाकर बेचा जा रहा है।
अगर साक्ष के बाद भी प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो यह प्रशासन के मिलीभगत पर कतई भी संकोच करने का मोका नहीं देता है। बीत दिनो से बैराड़ में लगातार प्रकाशन के बाद भी प्रशासन सोया हुआ है। जिलेभर में कई स्थानों पर डिटर्जेंट का दूध बेचा जा रहा है। मिलावटखोरो को प्रशासन का इतना संरक्षण है कि वह खुलेआम पूरी ताकत के साथ कहकर जहर बेच रहे है। और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
पोहरी विधायक की भी परीक्षा लेती है वीडियो
विदित हो कि पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने हमारे लगातर प्रकाशन के बाद बयान दिया था कि कोई भी व्यक्ति मिलावटखोरों और स्मैक बेचने की जानकारी देने पर कार्यवाही कराने का आश्वाशन देते हुए 11 हजार की इनाम की घोषणा की है। इस वीडियो के मीडिया में आने के बाद पोहरी विधायक की परीक्षा है। कि इन जहर बेचने बालो पर कार्यवाही होगी या यूं ही लोगों के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे।
वीडियो यहां देखो…